चार छात्र छात्राओं ने प्रदेश वरीयता सूची में किया स्थान हासिल


 हरिद्वार। बृहस्पतिवार को जारी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल के 7छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमें हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में कशिश कांडपाल ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वरीयता सूची में पांचवा स्थान प्राप्त किया। जबकि अनस अंसारी 96.4 प्रतिशत ने 13वां,हर्षित त्रिपाठी 95.8 प्रतिशत ने 20वां और निशि विश्वकर्मा 95.8 प्रतिशत ने वरीयता सूची में 22वां स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में तुषार वर्मा 91.8 प्रतिशत,निदा सिद्दकी 91.6 प्रतिशत तथा कृष्णा शर्मा 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में हाईस्कूल में इस वर्ष कुल 195 छात्र-छात्रा अध्ययनरत थे। विद्यालय का हाई हाईस्कूल का परिणाम 97.5 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट का 94 प्रतिशत रहा। इस अवसर पर उत्तराखंड के प्रांत प्रचारक डा.शैलेंद्र,विभाग प्रचारक चिरंजीव, विद्यालय के प्रबंधक दीपक सिंघल,प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल,विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार,रूद्र प्रताप शास्त्री,बृजेश,भानु प्रताप चौहान,अमित कुमार आदि ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।