कर्नाटक में कांग्रेस की जीत ऐतिहासिक और कार्यकर्ताओं की जीत-फुरकान अली एडवोकेट


 हरिद्वार। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने पर पूर्व राज्य मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव फुरकान अली एडवोकेट ने जिला न्यायालय के अधिवक्ता कक्ष परिसर स्थित अपने कार्यालय पर मिठाईयां बांटी। इस अवसर पर फुरकान अली एडवोकेट ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत ऐतिहासिक और कर्नाटक के कार्यकर्ताओं की जीत है। कर्नाटक में कांग्रेस को मिले जनादेश ने साफ कर दिया है कि देश की लगतार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी से परेशान जनता भाजपा की गलत एवं जनविरोधी नीतियों से उब चुकी है। कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर विश्वास किया और बड़ा बहुमत दिया। जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष सुधीर त्यागी एडवोकेट में कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार से साफ हो गया है कि देश की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में भी बदलाव चाहती है। इस अवसर पर बार संघ के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष विपिन चतुर्वेदी,उपेंद्र दत्त शर्मा एडवोकेट,राजेश कुमार वर्मा एडवोकेट,राजलक्ष्मी उपाध्याय एडवोकेट, रजिया अख्तर यूथ कांग्रेस के पूर्व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष एडवोकेट एजाज अली, राकेश सिंह नेगी एडवोकेट,रियाज अली एडवोकेट,मनीषा एडवोकेट,मोहम्मद नाजिम, अरबाज अली आदि उपस्थित रहे।