जनभावनाओं को देखते हुए पॉड का रूट बदले सरकार-सेठी


 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर धार्मिक व जनभावनाओं को देखते हुए पॉड कार का रूट बदलने की मांग की है। पत्र में सुनील सेठी ने कहा कि पॉड कार परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने परियोजना की डीपीआर तैयार करते समय ना तो भौगोलिक परिस्थितियों का आंकलन किया और ना ही जनता की राय ली गयी। उन्होंने कहा कि व्यापारी परियोजना का नहीं बल्कि रूट का विरोध कर रहे हैं। व्यापारियों, श्री गंगा सभा व अन्य संगठनों के विरोध के बावजूद अधिकारी जनता से राय लिए बिना तय किए गए रूट पर ही पॉड कार संचालन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सेठी ने कहा कि जनभावनाओं को देखते हुए पॉड कार टैक्सी का संचालन शहर से बाहर गंगा किनारे किया जाए और जनता की राय लिए बिना तैयार की गयी डीपीआर को रद्द कर नई डीपीआर तैयार की जाए। पत्र भेजकर मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद चौरसिया,महामंत्री नाथीराम सैनी,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा,मनोज ठाकुर, भूदेव शर्मा,एसएन तिवारी,सोनू चौधरी, अनिल कुमार,उमेश चौधरी,तरुण यादव,गणेश शर्मा,अमित कुमार,रणवीर शर्मा,देवेंद्र कुमार,उमेश चौधरी,मनोज कुमार,राजेश भाटिया,अमरदीप ठाकुर,मोहित शर्मा आदि शामिल रहे।