आज देश में खेल और खिलाड़ियों का सम्मान बढ़ा है--संदीप गोयल

 


हरिद्वार। जिला भाजपा कार्यालय पर उज्बेकिस्तान के ताशकंद में 30अप्रैल को आयोजित हुई 5वी यूथ एथलेटिक चैंम्पियनशिप में देश का गौरव बढ़ाने वाले ग्राम-केहड़ा(हरिद्वार) के निवासी प्रियांशु के द्वारा रिकॉर्ड टाइम 3ः57ः26 में 1500मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतने पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल के नेतृत्व में पुष्पगुच्छ भेट कर एवं मिष्ठान खिलाकर अभिनंदन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर साथ पहुंचे प्रियांशु के कोच लोकेश कुमार का भी सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि जो उपलब्धि प्रियांशु ने हासिल की है उससे हरिद्वार ही नहीं अपितु प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। आज देश में खेल और खिलाड़ियों का सम्मान बढ़ा है देश के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप हमारे देश के खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपना एवं देश का मान बढ़ा रहे हैं। उत्तराखंड की सरकार के द्वारा भी राज्य के छात्रों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की शुरुआत की गई है। पिछले कुछ वर्षों से केंद्र सरकार द्वारा खेलों के प्रति बड़ा जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार द्वारा भी खेलों के प्रति प्रोत्साहन के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत 8 वर्ष से 14 वर्ष के चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह 1500 रुपये पेंशन दी जा रही है इससे बच्चों में खेल के प्रति काफी उत्सुकता बढ़ी है। सरकार द्वारा प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन, स्पोर्ट कॉलेज, विभिन्न खेल पुरस्कार,खेल संघों को प्रतिपूर्ति, एवं खेल अवस्थापना सुविधाओं का निर्माण के साथ-साथ देव भूमि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार, हिमालयन खेल पुरस्कार,देवभूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार एवं लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार आदि दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर लक्सर विधानसभा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निपेंद्र चौधरी,जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, मोहित वर्मा,नकली राम सैनी,विकास खटाना,संजय शर्मा,अमित नामदेव,विजयपाल, सचिन, अनुराग, मोनू, राजपाल, मोहित, दीपक, नितेश, अनिल,नरेंद्र,हेतराम,बंटी,संजीव,उज्जवल,रंजीतआदि शामिल रहे।