हरिद्वार। नीरारुण फाउंडेशन कौशिक आर्ट्स एंड क्रिएशन की और से कनखल में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टर अरुण कौशिक ने मरीजों का परीक्षण कर उचित परामर्श दिया। डा.कौशिक ने बताया कि सही दिनचर्या व उचित खानपान द्वारा रोगों से मुक्त रहा जा सकता है। उन्होंने रोगों से बचाव हेतु कई सुझाव दिए व मधुमेह, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की। शिविर में 80 लोगों की बीपी, शुगर आदि रोगों की निरूशुल्क जांच की गई। शिविर में पार्षद शुभम मंडोला व पार्षद विनीत जोली ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि संस्था का यह बहुमूल्य प्रयत्न है। जिससे रोगियों व उनके अभिभावकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की शिक्षा मिली। महंगी चिकित्सा के इस दौर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा मिलने से लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। लोग मुक्त रहने के लिए समय-समय पर मेडिकल चेकअप अवश्य कराएं। संस्था के अध्यक्ष कृष्णा कौशिक ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन निरन्तर किया जाएगा। शिविर में विमला,वंश,अनन्या, रेखा, वैदिक, आरव, अंजलि, रिंकू देवी,मीनाक्षी,आयुष,रितिक,गीता,जिया,सिया,शिवम, अनुभव,पुष्पा,कार्तिक,हेमा,कृष्णा,खुशी दुआ, पूनम,माला,रिचा,सूरज,आयुषी,रुतम,तुषार,पूजा,राधिका,नेहा,प्रतीक, दिव्यांश, रीना आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया