संतों,पत्रकारों और राजनीति तथा समाजसेवा से जुड़े लोगों ने दी आशा वालिया को श्रद्धांजलि
हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार राकेश वालिया की धर्मपत्नी आशा वालिया का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को गमगीन माहौल में पूर्ण वैदिक विधान के साथ कनखल शमशान घाट पर किया गया। मुखाग्नि बड़े पुत्र अमित वालिया दी। इस दौरान पत्रकार,संत समाज व राजनीति तथा सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने दिवंगत आशा वालिया को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आशा वालिया बेहद मधुरभाषिणी और मिलनसार महिला थी। धर्म व संतों के प्रति आस्था रखने वाली आशा वालिया ने जीवन पर्यन्त आदर्श गृहिणी के रूप में परिवार की जिम्मेदारी संभालने के साथ संतान को आदर्श संस्कार दिए। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि जीवन मरण संस्कार का चक्र है। स्थूल शरीर नष्ट हो जाता है। लेकिन आत्मा सदैव अमर रहती है। ईश्वर दिवंगत आशा वालिया की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, सतपाल ब्रह्मचारी,स्वामी आदियोगी,निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी, स्वामी नागेंद्र ब्रहमचारी,महंत कौशलपुरी,महंत जयेंद्र मुनि,महंत गोविंददास,महंत प्रेमदास,युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम महंत, महंत शुभम गिरी,स्वामी रविदेव शास्त्री ने वालिया परिवार को सांत्वना देते हुए दिवंगत आशा वालिया को श्रद्धांजलि अर्पित की और मां गंगा से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण,अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी,शांतिकुंज प्रमुख डा.प्रणव पंडया ने संदेश भेजकर आशा वालिया को श्रद्धांजलि दी। पूर्व विधायक संजय गुप्ता,कांग्रेस नेता डा.संजय पालीवाल,मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा,पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, डा.विशाल गर्ग, डा.अतुल त्यागी, डा.अतुल शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार कौशल सिखोला,सुनील पांडे,रजनीकांत शुक्ला,शशी शर्मा, गोपाल रावत, संजय आर्य,रोहित सिखोला,दीपक मिश्रा, अनूप सिंह, सागर जोशी, राजेश शर्मा, आशीष धीमान, रतनमणि डोभाल, मेहताब आलम, नीरज छाछर,राजकुमार पाल, विक्रम छाछर, अमरीश, तनवीर अली, रामेश्वर गौड़,सुमित यशकल्याण,आशू, प्रमोद गिरी,सचिन सैनी, विकास, लव शर्मा, डा.हिमांशुं द्विवेदी,महेश पारिख,अनिल बिष्ट,नितिन वालिया,अरूण मिश्रा,अनिरूद्ध अनिरूद्ध भाटी, संजय आर्य,जहांगीर मलिक,अमित शर्मा आदि पत्रकारों के अलावा समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक, अनिल खुराना,जगदीशलाल पाहवा,कुलदीप वालिया,प्रदीप कुमार, अजय कुमार कुमार, संजय सक्सेना,विश्वास सक्सेना,अरविन्द वालिया,जितेंद्र चौधरी,दिनेश वालिया आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।