दहेज हत्यारोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमालपुर कलां निवासी आजाद पुत्र मुन्तयाज ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर फांसी लगाकर उसकी बहन शबनम की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसके पति सलमान सहित ससुराल पक्ष के कई लोगों को नामजद करते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सलमान पुत्र शकूर अहमद निवासी अमर कालोनी ईदगाह के पीछे मौहल्ला पांवधोई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई महिपाल सिंह, कांस्टेबल रवि कुमार व प्रमोद पुरोहित शामिल रहे।