देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड करते हुए पुलिस ने दो होटल मैनेजर को किया गिरफ्तार

 पंजाब व दिल्ली से लायी गयी दो लड़कियों को कराया मुक्त 


हरिद्वार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, सीआईयू व नगर कोतवाली पुलिस ने धर्मनगरी में होटलों में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए देह व्यापार के लिए लायी गयी दिल्ली और पंजाब की दो लड़कियों को मुक्त कराने के साथ दो होटल प्रबंधकों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार के होटलों में देह व्यापार की सूचना मिलने पर एसएसपी के निर्देश पर गठित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, सीआईयू व नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त ने वाट्सअप पर दलाल से बात की। रेट तय होने पर दलाल ने वाट्सअप पर महिलाओं के फोटो भेजे और होटल की जानकारी भी दी। इसके बाद पुलिस टीम सादी वर्दी में होटल हिल व्यू पहुंची। ग्राहक बन कर होटल गए पुलिस कर्मियों को होटल संचालक ने 2 अलग अलग कमरों में 2 लड़कियों के होने की बात बताई। जिस पर ग्राहक बन कर गए पुलिस कर्मियों ने बाकी टीम को जानकारी दी। इसके बाद पूरी टीम होटल पहुंच गयी और बताए गए 2 अलग अलग कमरों से 2 लड़कियां मिली। पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि वे काम धंधे की तलाश में हरिद्वार आई थी। रेलवे स्टेशन पर उनकी सपना राजपूत नाम की महिला से हुई। सपना राजपूत ने उन्हें हिल व्यू होटल के मैनेजर इबदुल्लाह उर्फ रिहान व सोनू से कराई। उन्होंने पैसों का लालच देकर गलत धंधे में धकेल दिया। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि सपना राजपूत व सोनू ग्राहक लेकर आते थे और होटल हिल व्यू का मैनेजर इबदुल्लाह उर्फ रिहान निवासी निवासी ग्राम रसूलपुर दबेढी थाना कोतवाली बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर यूपी एवं होटल सैमसन का मैनेजर मुकेश शर्मा पुत्र सतपाल शर्मा निवासी जींद थाना सदर जिला जिंद हरियाणा अपने होटलों में कमरे उपलब्ध कराते थे। पुलिस टीम फरार दलाल सपना राजपूत व सोनू की तलाश कर रही है।