एसआईटी ने एई/जेई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 75 अभ्यर्थियों एवं 21 आरोपियों सहित 96 के खिलाफ दायर की चार्जशीट

 


हरिद्वार। एई/जेई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआईटी ने जिसमें 21 आरोपियों एवं 75 अभ्यर्थियों सहित 96 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। आरोपयों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गयी। फिलहाल सभी आरोपी जेल में है। पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण की एसआईटी जांच के दौरान एई/जेई परीक्षा में भी घोटाले के तथ्य सामने आने पर कनखल थाने में मुकद्मा दर्ज किया गया था और एई/जेई पेपर लीक प्रकरण की जांच भी एसआईटी को सौंपी गयी थी। एई/जेई भर्ती परीक्षा घोटाले के अधिकांश आरोपी पटवारी पेपर लीक प्रकरण में भी आरोपी है। सभी को एसआईटी द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गयी है। विवेचना के दौरान आरोपियों से लाखों रूपए बरामद करने के साथ बैंक खाते फ्रीज करने की कार्रवाई की एसआईटी द्वारा की गयी। एसआईटी की जांच में सामने आया था कि आरोपियों ने एई/जेई भर्ती परीक्षा में भी धांधली की और अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व पेपर पढ़वाने के लिए लाखों रूपए वसूल किए गए। एसआईटी की जांच में ऐसे 75 अभ्यर्थियों को चिन्हित किया गया है।