तहसील दिवस में 32शिकायतें दर्ज,कई का मौके पर निस्तारण


 हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील भगवानपुर परिसर में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु ’’तहसील दिवस’’ का आयोजन किया गया।’’तहसील दिवस’’ में कुल 32 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष अनुरोध पत्रों को प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी ने दिये।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने पूर्व तहसील दिवस में आई हुई समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई भी जन-सामान्य बड़ी आशा व विश्वास के साथ अपनी समस्या को लेकर तहसील दिवस में आता है, उसकी समस्या का समाधान अवश्य होना चाहिये। उन्होंने कहा कि किसी समस्या के समाधान में अगर पुलिस बल की आवश्यकता होती है, तो जरूर उपलब्ध कराया जायेगा तथा जो भी आम जन की समस्या जिस किसी भी मंच के माध्यम से प्राप्त हुई है,उसका सम्पूर्ण निस्तारण होना चाहिये। तहसील दिवस में आज प्राप्त होने वाली शिकायतों में राजस्व,विद्युत,वृद्धावस्था पेंशन,पुलिस,जमीन की पैमाइश,अवैध अतिक्रमण हटाये जाने,दाखिलखारिज, सम्पत्ति में नाम दर्ज करने, दिव्यांग प्रमाण पत्र, पानी की निकासी आदि से सम्बन्धित प्रमुख प्रकरण प्राप्त हुये। अपर जिलाधिकारी पी0एल0शाह ने तहसील दिवस में आये हुये इन सभी प्रकरणों पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर आशीष मिश्रा,परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलिनीत घिल्डियाल,डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह,महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता,समाज कल्याण अधिकारी टी0आर0 मलेठा, सहायक आयुक्त गन्ना शैलेन्द्र सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल,जिला सेवायोजन अधिकारी सुश्री अनुभा जैन,बीडीओ जयन्त भारद्वाज,चकबन्दी,लोक निर्माण,जल संस्थान, विद्युत, पुलिस विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।