हरिद्वार। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत चलाए जा रहे मिशन मर्यादा के तहत हरिद्वार पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर शराब, हुक्का आदि पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साढे तीन लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूल किया है। मिशन मर्यादा के तहत एक सप्ताह में पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर अशांति फैलाने और गलत आचरण करने वालों को मर्यादा का पाठ पढ़ाते हुए 1293 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिसमें 75 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया देवभूमि हरिद्वार में सभी का स्वागत है, पर धार्मिक मर्यादा का पालन करना होगा।