हरिद्वार। अखिल भारतीय सनातन सेना परिषद के प्रदेश संगठन सचिव आलोक गिरी महाराज एवं रूड़की ब्लड सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में श्रीबालाजी धाम, सिद्धबलि हनुमान, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर निकट फुटबॉल ग्राउंड जगजीतपुर कनखल हरिद्वार के प्रांगण में रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 45 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस मौके पर बाबा आलोक गिरी महाराज ने सभी रक्तदानियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्तदान समय की मांग है। यह हमारी सुरक्षा के साथ अन्य लोगों का जीवन बचाने में भी मददगार साबित होता है। इसलिए एक स्वस्थ व्यक्ति को तीन माह के अंतराल में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा एक दूसरे का सहयोग करने से जीवन चलता है। ऐसा करने से मानसिक शान्ति प्राप्त होती है। पुजारी मनकामेश्वर गिरी,सन्नी,पार्षद नागेंद्र राणा,नितिश चौधरी, सुमित भाटिया,मनीषा शर्मा,कालिका प्रसाद कोठारी,अरूण पाल,रुड़की ब्लड सेंटर से अखिल सैनी,अमित कुमार,प्रिन्स सैनी,दीक्षित सैनी,आकाश शर्मा, वैभव शर्मा,गौरव कुमार (पत्रकार) सचिन वर्मा,प्रिंस वर्मा सहित अन्य लोगों ने रक्तदान के साथ शिविर में सहयोग प्रदान किया रहे।
लोगों का जीवन बचाने के लिए करें रक्तदानः बाबा आलोक गिरी