हरिद्वार। डा.भीमराव अम्बेडकर युवा संगठन समिति अम्बेडकर भवन काशीपुरा के बैनर तले युवाओं ने डा.भीमराव अम्बेडकर का 132वां जन्मदिन केक काटकर व माल्यार्पण कर धूमधाम से मनाया। इस दौरान समाज के जागरुक व प्रबुद्ध नागरिकों ने डा.भीमराव अम्बेडकर बाबा साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने भी संदेश के माध्यम से समिति को डा.अंबेडकर की जयंती की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डा.भीमराव अंबेडकर युवा संगठन समिति के अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों को संविधान सम्मत अधिकार दिलाने के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया। डा.अंबेडकर के प्रयासों से देश में अछूत व दलित समझे जाने वाले समाज के सबसे महेनती वर्ग को उनके अधिकार मिले। डा.अंबेडकर द्वारा दिया शिक्षित बनो संगठित रहो नारा आज भी सार्थक है। समिति के महामंत्री हरि सिंह सोनी ने कहा कि दलित समाज को एकजुट होेने के साथ शिक्षा पर विशेष देना चाहिए। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डा.नीरज सिंघल ने कहा कि संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर के आदर्शो का अपनाते हुए समाज उत्थान में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि डा.भीमराव अंबेडकर का जीवन संघर्षो से भरा हुआ था। उन्होंने शोषितों, पीड़ितों दलितों के उत्थान में निर्णायक भूमिका निभाई। युवा नेता विनय त्रिवाल ने कहा कि दलित समाज के उत्थान के लिए डा.अबेडकर द्वारा किए गए प्रयास सदैव समाज को प्रेरणा देते रहेंगे। इस अवसर पर नितिन जाटव, वरिष्ठ सामजसेवी व व्यापारी नेता तेज प्रकाश साहू, राकेश जाटव, बली कुमार जाटव, महेंद्र कुमार, बंसीलाल, विनोद जाटव, अमन त्रिवाल, सचिन त्रिवाल, अंकित जाटव, सोनू कुकरेन ,पवन जाटव, दिनेश जाटव, मनोज विशनोई, दर्शन लाल जाटव, मनोज जाटव, दौलत, शिवा, दीपक त्रिवाल, शिवम् त्रिवाल, मयुर, मुकेश, वंश आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।