अरबाज अली बने भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव

 हरिद्वार। अरबाज अली भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मनोनीत किए गए हैं। अरबाज अली को नियुक्ति पत्र सौपते हुए भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव इरशाद अली ने बधाई दी और कहा कि  अरबाज अली से अपेक्षा है कि वे किसानों और मजदूरों के अधिकारों की बात उठने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर अरबाज अली ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार सुखदेव सिंह विर्क एवं राष्ट्रीय महासचिव इरशाद अली का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से उसका पालन करते हुए किसानों और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करेंगे। किसानों और मजदूरों का अहित नहीं होने दिया जाएगा तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।