अमित मंगोलिया चुने गए ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला सचिव


 हरिद्वार। अमित मंगोलिया को ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन का जिला सचिव मनोनीत किया गया है। मुख्य कार्यालय में आयोजित ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जिला हरिद्वार इकाई की जिला उपाध्यक्ष मोहन राजा की अध्यक्षता और मनीष कागरान के संचालन में हुई बैठक में अमित मंगोलिया को सर्वसम्मति से जिला सचिव चुना गया। जिला सचिव चुने जाने पर पत्रकार संगठन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने फूलमाला पहनाकर अमित मंगोलिया का स्वागत किया और बधाई दी। नवनियुक्त जिला सचिव अमित मंगोलिया ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया है। बैठक में संगठन सचिव नरेंद्र प्रधान ने संगठन बातों को सुना और सभी का धन्यवाद किया। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा,जिला समारोह सचिव नरेश तोमर, जिला संगठन सचिव नरेंद्र प्रधान, जिला सचिव संजय लांबा,जिला सचिव सचिन तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य हर्ष तिवारी, बबलू थपलियाल, अनिल रावत, हर्षिता, मित्रपाल आदि पत्रकार मौजूद रहे।