लाखों रूपए के जेवरात चोरी करने का आरोपी दबोचा


 हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गयी लाखों रूपए कीमत की ज्वैलरी बरामद की है। भेल सेक्टर तीन निवासी मणि प्रकाश तिवारी ने अज्ञात चोरों द्वारा घर से सोने चांदी की लाखों रूपए कीमत की ज्वैलरी चोरी करने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी विशाल पुत्र कश्मीरी लाल निवासी सुभाष नगर को सेक्टर 2 गुरुद्वारे के पीछे मैदान से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसकी निशांदेही पर चोरी की करीब 2लाख 15 हजार कीमत के जेवरात बरामद किए गए। के सामान की शत प्रतिशत बरामदगी की गई। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई नितिन चौहान,एसआई मनोज सिरोला,एसआई पूजा मेहरा,कांस्टेबल रविन्द्र, दिनेश, दीप गौड़, विवेक गुसांई शामिल रहे।