हरिद्वार। सबका साथ सबका विकास करने के ध्येय वाक्य को बार बार दोहराने वाली भाजपा सरकार के मातहत अधिकारी खारिज करने मेे जुटे है। यही वजह है कि सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा चार धाम यात्रा से संबंधित विज्ञापन कुछ खास अखबारों को ही दिए गए। कुछ खास अखबारों को ही विज्ञापन दिए जाने से नाराज छोटे एवं मझोले समाचार पत्रों के स्वामियों एवं पत्रकारों ने रोष व्यक्त करते हुए विभाग से सभी को एक समान विज्ञापन जारी करने की मांग की है। इस संबंध में प्रेस क्लब हरिद्वार ने एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सूचना विभाग के महानिदेशक को प्रेषित किया है। प्रेस क्लब हरिद्वार ने मुख्यमंत्री व सूचना महानिदेशक को प्रेषित ज्ञापन में मध्यम व लघु समाचार पत्रों को भी चारधाम यात्रा व जी 20 सम्मेलन के लिए विभाग द्वारा जारी होने वाले विज्ञापनों की सूची में शामिल करने की मांग की है। विदित हो कि सूचना महानिदेशालय ने चार धाम यात्रा से संबंधित रंगीन विज्ञापन केवल कुछ बड़े समाचार पत्रों में ही प्रकाशित करवाया था, जिससे लघु व मध्यम समाचार पत्रो में आक्रोश व्याप्त है। विभाग द्वारा लगातार छोटे एवं मझौले समाचार की लगातार अनदेखी की जा रही हैं। प्रेस क्लब अध्यक्ष राम चन्द्र कन्नौजिया एवं महासचिव मनोज सिंह रावत ने मुख्यमंत्री एवं विभाग के महानिदेशक से छोटे एवं मझोले समाचार पत्रों के लिए भी संरक्षण की मांग की है।
प्रेस क्लब हरिद्वार ने सीएम को ज्ञापन भेजा