सीनियर सिटीजन ने एसएसपी से लगायी सुरक्षा की गुहार

 हरिद्वार। नया हरिद्वार निवासी चिकित्सक ने हॉस्पिटल संचालक पर मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी अजय सिंह व सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल से मिलकर सीनियर सिटीजन डा.सतीश कुमार दत्ता ने आरोप लगाया है कि उनके आवास के समीप संचालित अस्पताल का कचरा और बायोमेडिकल वेस्ट उनके घर के सामने फेंका और जलाया जा रहा है। अस्तपाल का गार्ड और स्टाफ के लोग उनके घर के सामने गंदगी फैलाते हैं। कालोनी की सड़क पर वाहन खड़े रहने से कालोनी के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्पताल के आसपास वाहनों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। मना करने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं और मारपीट करते हैं। इसको लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। जिसमें मुअज्जि लोगों के कहने पर समझौता भी हुआ था। लेकिन अस्पताल संचालक द्वारा समझौते का पालन नहीं किया जा रहा है। गंदगी फैलाने से मना करने पर 11अप्रैल की रात अस्पताल संचालक अपने साथियों के साथ वहां आए और गंदी गालियां देते हुए घर में घुसकर उनके और उनके परिवार और घर में मौजूद मेहमानों के साथ मारपीट की। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। मारपीट में उनके पुत्र समरित दत्ता को चोटें भी आयी। 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर आए पुलिसकर्मी राजनीतिक दबाव में उनके बेटे को थाने ले गए और रात भर लॉकअप में रखने का डर दिखाते हुए जबरदस्ती समझौता करा दिया। उनकी तरफ से रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गयी और उनके बेटे का ही पांच सौ रूपए का चालान कर दिया। सतीश दत्ता व उनके पुत्र समरित दत्ता ने पुलिस से पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और जानमाल की सुरक्षा की मांग की है। सतीश दत्ता ने बताया कि एसएसपी व सीओ ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।