गंगा सेवक दल ने की घाटों की सफाई

 


हरिद्वार। हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के श्री गंगा सेवक दल के दलपति पुनीत त्रिपाठी एवं सचिव उज्जवल पंडित के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहितों ने कनखल के सती घाट एवं राज घाट पर स्वच्छता अभियान का संचालन करते हुए घाटों की सफाई की और सभी से घाटों से स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। दलपति पुनीत त्रिपाठी एवं सचिव उज्जवल पंडित ने कहा कि मानव कल्याण के लिए स्वर्ग से धरती पर आयी मां विभिन्न संस्कृतियों का संरक्षण पल्लवित पोषित करने का काम कर रही है। सभी को भगवती गंगा के प्रति श्रद्धा रखते हुए घाटों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए। कहा कि गंगा सेवक दल द्वारा स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी साथ लेकर प्रत्येक रविवार को घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर अनिल कौशिक, जितेंद्र शास्त्री, अजय प्रधान,विश्वास शिवपुरी,सचिन गौतम,दीपांकर चक्रपाणि, वैभव भक्त, दिनेश मोर्चेवाले,तनिष्क शर्मा,यश त्रिपाठी,अरनव प्रधान,केशव शिवपुरी,पीयूष त्रिपाठी,भावेश सिखोला आदि शामिल रहे।