हरिद्वार। कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी के समर्थन में 26 अप्रैल को आयोजित किए जा रहे मशाल जुलूस की तैयारियों को लेकर युवा कांग्रेस ने बैठक का आयोजन किया। मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि युवा कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी के समर्थन में निकाले जा रहे मशाल जुलूस को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुलूस में प्रतिभाग करें और सरकार की नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस के प्रदर्शन को सफल बनाने में योगदान करें। प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्ल्र ने पिछले दिनों दिल्ली आयोजित प्रदर्शन में हरिद्वार जनपद से कम संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने पर नाराजगी भी जतायी। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि युवा कांग्रेस लगातार जनहित के मुद्दे उठाकर बीजेपी सरकार को घेर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी और संगठन नेतृत्व से मिले निर्देशों का पालन करते हुए अधिक से अधिक कार्यकर्ता मशाल जुलूस में शामिल हों। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि मशाल जुलूस में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यकर्ता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करेंगे। बैठक में प्रदेश सह प्रभारी अभाव्या चौहान,हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, जिला प्रभारी अभिनव सिंह मलिक, जिलाध्यक्ष कैश खुराना, नितिन तेश्वर, शुभम जोशी, नौमान अली,तुषार कपिल,गौरव चौहान,लक्ष्य चौहान,जारिफ खान,सनव्वर अली,समर्थ अग्रवाल, शुभम बर्मन,लुकमान,साहिब राना,नीरज आग्री, अब्बास, नौशाद,गोविंद कश्यप,प्रशांत, समीर आदि सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे। ’