हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तीन बच्चों का पिता है और ई रिक्शा चलाता है। आरोपी और छात्रा का परिवार मूलरूप से बिहार के रहने वाले है और रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी में किराए के मकान में रहते हैं। आठवीं कक्षा की नाबालिक छात्रा शनिवार की दोपहर ट्यूशन पढ़कर वापस लौटी तो आरोपी चितरंजन पुत्र दिलीप कुमार निवासी ग्राम नन्दपुर थाना सुरजगढा जिला लखी सराय बिहार घर में घुस आया और छात्रा को अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए। लोगों को देखकर चितरंजन मौके से फरार हो गया। छात्रा के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर चितरंजन के खिलाफ नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का मुकद्मा दर्ज कराया। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने उसे शिवालिक नगर चौक से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसएसआई नितिन चौहान, एसआई पूजा मेहरा, कांस्टेबल संदीप सेमवाल व महेशानंद शामिल रहे।
नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोपी दबोचा