सपा जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी ने घोषित की जिला कार्यकारिणी


 हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय विनोद बड़थ्वाल की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने उनका भावूपर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों की नियुक्ति की। स्व.विनोद बड़थ्वाल को श्रद्धांजलि देते हुए सुमित तिवारी ने कहा कि विनोद बड़थ्वाल जन जन के प्रिय नेता थे। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि सपा समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करें और संगठन को मजबूत करें। सुमित तिवारी ने कहा कि सपा उत्तराखंड में निरंतर मजबूत हो रही है। आने वाले निगम चुनाव और लोकसभा चुनाव में सपा शानदार प्रदर्शन करेगी। जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सुमित तिवारी ने बताया कि नवगठित कार्यकारिणी में तरूण शर्मा, सोमनाथ प्रधान व मंगता हसन उपाध्यक्ष, मांगेराम,कार्तिक, राव माजिद, अली खान, अशरफ अली अब्बासी महासचिव, विपुल त्यागी, रोहित वर्मा, कपिल सैनी, महेंद्र प्रसाद यादव,कमलेश यादव,वासुदेव यादव,शंकर शर्मा,कयूम अंसारी,दिलशाद,प्रेम कुमार, सतीश शर्मा,बिलाल अब्बासी,जाकिया नाज,देव राणा, आशीष कुमार, इंद्रजीत यादव, इस्तकार अली,फारुख सलमानी,देवेंद्र कुमार,कुलदीप कुमार,कमलजीत,मोहम्मद इकबाल,विनोद कुमार, रंजीत गुप्ता,संजू,लाला माहेश्वरी,मंगल शर्मा,राजन, आरिफ, इकरार अंसारी, नाहिद ,दिलशाद मंसूरी, ईलियाकत, आनंद कुमार,नवाब अली,आरिफ अली, जैकी सिंह, मंगल सिंह,मुकेश चौहान, कैलाश पवार, करण वर्मा, सुरेंद्र कुमार,पंकज मिश्रा,राहुल कुमार,मोहित सिंह, दीपक कुमार, डॉक्टर सचिन, अमित राठौड़, भूपेश सोनी, भानु सैनी, आस्तिक यादव, अलीशेर,कालू वर्मा, मोहम्मद इकबाल,प्रमोद कुमार उपाध्यक्ष,महेश पासवान,देवेंद्र कुमार सौदाई,वसीम, इसरार अंसारी सचिव, मंगल सिंह कार्यालय प्रभारी व अजय कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं।