मन की बात के सौवें संस्करण को लेकर भाजपा करेगी भव्य आयोजन


 हरिद्वार। आगामी 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के ऐतिहासिक 100वे संस्करण के भव्य आयोजन की तैयारियों हेतु जिला भाजपा कार्यालय पर संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के किसी भी राजनेता द्वारा निरंतर 100 महीनों तक अपने देश की जनता से संवाद किया जाने का यह विश्व रिकॉर्ड स्थापित होने जा रहा है। विश्व के सबसे लोकप्रिय जननेता नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के माध्यम से पिछले 8 वर्षों से देश के सुदूर क्षेत्रों में रहने समाज के अनाम नायकों को विश्व भर में पहचान देने का कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न सिर्फ जन सेवा के कार्यों में लगे इन सामान्य लोगों की असामान्य उपलब्धियों को देश के सामने लाते हैं अपितु अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के युवाओं को भी राष्ट्र निर्माण, पर्यावरण संरक्षण और व्यक्ति निर्माण के प्रेरणास्पद कार्यों का अनुसरण करने की प्रेरणा देते हैं। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम विशुद्ध जनसरोकार से जुड़े मुद्दों और विषयो को लेकर आयोजित होने वाला एक आंदोलन बन चुका है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक राजनेता से हटकर परिवार के संरक्षक और बुजुर्ग की एक नई पहचान पूरे देश में स्थापित की है। इस कार्यक्रम हेतु जिला हरिद्वार के रूप में पहुंचे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल गोयल ने सभी पदाधिकारियों से प्रत्येक बूथ पर इस कार्यक्रम को भव्य एवं अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने नेता के इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाना है और इसके लिए हमें इस कार्यक्रम के प्रत्येक बूथ पर न्यूनतम 100 व्यक्तियों के साथ आयोजन को सफल बनाना है।जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 2दिन में सभी पांच विधानसभाओं में इसी प्रकार से विस्तृत बैठक आयोजित की जानी है जिसमें इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु योजना तैयार की जाएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम के जिला प्रभारी डॉ जयपाल सिंह चौहान, जिला संयोजक लव शर्मा, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, विकास तिवारी ,चौधरी सत्य कुमार,राजीव भट्ट,मोहित वर्मा,नकली राम सैनी,सचिन शर्मा,मनोज शर्मा,रजनी वर्मा,सचिन निशित नागेंद्र राणा, सीमा चौहान, जितेंद्र सैनी,प्रणव यादव,रविकांत गुप्ता,हंसराज कटारिया,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान,बृजमोहन पोखरियाल,सोहन वीरपाल,उप ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र चौधरी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बालम सिंह नेगी, अरविंद कुमार आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।