रक्तदान रोगियों को जीवन रक्षक सहायता प्रदान करता है-प्रेमचन्द्र अग्रवाल

 


हरिद्वार। इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी ऑफ इंडिया हरिद्वार चैप्टर एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति ट्रस्ट रजि. के संयुक्त तत्वावधान में चिन्मय डिग्री कॉलेज शिवालिक नगर हरिद्वार में रक्तदान शिविर मां गंगा ब्लड सेंटर लक्सर रोड जगजीतपुर के सहयोग से लगाया गया। शिविर में 54रक्तदानियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम अध्यक्ष ई मधुसूदन आर्य ने बताया कि कॉलेज के बच्चों ने बढ़ चढ़कर खुशी से रक्तदान कियाद्य उन्होने कहा कि भारत में ऐसे कई जिले हैं जहाँ ब्लड बैंक ही नहीं है ऐसे में हमें आवश्यकता है कि हम स्वयं और लोगों को जागरूक करें और रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाने में सहायता करें। हम सभी को संकल्प लेना चाहिए और रक्तदान के इस महान कार्य में शामिल होना चाहिए। ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन पी॰एम॰ मलिक सेवानिवृत्त इनकम टैक्स कमिश्नर ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का समापन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि रक्तदान निश्चय ही एक पुनीत कार्य है। कई क्लीनिकों और अस्पतालों को लगातार कई उद्देश्यों के लिए रक्त की आवश्यकता होती है। यह रक्तदान के विचार को एक नेक कार्य बनाता है क्योंकि यह लोगों और रोगियों को जीवन रक्षक सहायता प्रदान करता है। डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आलोक अग्रवाल ने कहा कि रक्त मानव शरीर की सभी क्रियाओं के लिए सबसे आवश्यक पदार्थ है। भारत में रोजाना हजारों लोगों को रक्त की आवश्यकता पड़ती है जिसमें लगभग 55ः लोगों की ही आवश्यकता पूरी हो पाती है। विकसित देशों में लोग स्वयं ही समय-समय पर रक्तदान करते हैं जबकि अन्य देशों में इसकी बड़ी कमी होती है। सरकार द्वारा और कई निजी संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर लगाए जाते है ताकि लोगों में जागरूकता फैले। रक्तदान एक महादान है क्योंकि हमारा छोटा सा दान किसी के परिवार में खुशियों का कारण बनता है। डॉक्टर मनीषा,श्रीमती रागिनी चौहान डॉक्टर वैष्णव,श्रीमती शालू, एनएस नेगी संदीप कुमार राहुल अमन सुरेश निधि ने योगदान दियाद्य इस अवसर पर संस्था के जगदीश लाल पाहवा,एन एस नेगी,प्रदोश कुमार शर्मा,सर्वेश कुमार गुप्ता,महेंद्र आहूजा,राष्ट्रीय महामंत्री विमल कुमार गर्ग एडवोकेट गोपाल शर्मा आदि उपस्थित रहेद्य