रूद्रांश जन सेवा ट्रस्ट ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन


 हरिद्वार। रूद्रांश जनसेवा ट्रस्ट की ओर से ब्लड बैंक के सहयोग से जगजीतपुर स्थित राजा गार्डन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ट्रस्ट की अध्यक्ष समाजसेवी रजनी वालिया एवं कोषाध्यक्ष यश्विका चौधरी के संयोजन में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। इस अवसर पर रूद्रांश जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष रजनी वालिया एवं संस्थापक कुलदीप वालिया ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिक स्थिति आने पर मरीजों के परिजनों को रक्त के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। इसलिए सभी को रक्त दान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से जहां दूसरे के जीवन को बचाया जा सकता है। वहीं रक्तदान करना स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। रक्त दान करने से कई प्रकार की बीमारियों पर नियंत्रण किया जा सकता है। शिविर के समापन पर अर्चना सक्सेना, यशविका चौधरी,नीतू गर्ग,शुभम वालिया,मनोज शर्मा,शुभम मिश्रा सहित सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर में समाजसेवी विश्वास सक्सेना,कुशल श्रीवास्तव,अमित वालिया, वंशदीप चौधरी,मिनी पुरी,राखी चौहान,रामदेव मौर्य,महेश गौड़, राजेंद्र मौर्या,वीरेंद्र राघव एवम ब्लड बैंक स्टाफ के सुनील कुमार,शौकीन अली,मीनू रावत आदि उपस्थित रहे।