वरिष्ठ नागरिको ने की वाया लक्सर दिल्ली पैसेंजर ट्रेनों के संचालन की मांग

 हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रेल मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर हरिद्वार व ऋषिकेश से वाया लकसर होते हुए दिल्ली के लिए पैसेंजर ट्रेनों का संचालन करने की मांग की है। ज्ञापन में संगठन की और से मांग करते हुए कहा गया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश से लकसर होते हुए दिल्ली के लिए संचालित दो ट्रेनों का संचालन कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। हरिद्वार से सवेरे के समय मुरादाबाद के लिए कोई ट्रेन नहीं हैं। वाया लकसर होते हुए दिल्ली के लिए पैसेंजर ट्रेन चलने से लोगों को लकसर से मुरादाबाद के लिए ट्रेन पकड़ने में सुविधा होती थी। पैसेंजर ट्रेन का संचालन नहीं होने से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए व्यापक जनहित को देखते हुए पैंसेंजर ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू किया जाए। संगठन की और से हरिद्वार से सुबह दिल्ली के लिए संचालित होने वाली नंदा देवी,जनशताब्दी, कलिंग उत्कल तथा उज्जैनी एक्प्रेस का संचालन करने बंद करने की मांग भी की गयी है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों में यात्रीयों की संख्या कम होने के चलते इनके संचालन से रेलवे को हानि हो रही है। इनके स्थान पर सुबह के समय हरिद्वार से मुरादाबाद के लिए ट्रेन का संचालन किया जाए। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को किराए में मिलने वाली छूट को भी शुरू किया जाए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह, विद्यासागर गुप्ता,हरदयाल अरोड़ा,एससीएस भास्कर,एमसी त्यागी, चौ.चरणसिह, शिवचरण, सुखबीर सिंह, बाबूलाल सुमन, योगेंद्रपाल सिंह राणा,केपी शर्मा,पीसी धीमान आदि शामिल रहे।