सरकार की नीतियों के विरोध में युकांइयों ने निकाला मशाल जुलूस

 


हरिद्वार। केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष कैश खुराना के संयोजन तथा प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ ललतारौ पुल से शहीद पार्क तक मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ जो भी बोलता है उसे ईडी, सीबीआई से डराया जाता है। पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक ने पुलवामा हमले पर सरकार की पोल खोली तो उन पर भी जांच बैठा दी गई। सरकार हठधर्मिता कर सभी को डरा रही है। लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि बीजेपी सरकार सच का सामना नहीं कर रही है। राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों का प्रधानमंत्री जवाब नहीं दे पा रहे है। विरोध में आवाज उठाने वालों को डराया धमकाया जा रहा है। जनता धीरे धीरे सब समझ रही है और चुनाव में जवाब देगी। जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि जनता से तमाम वादे कर सत्ता में आयी मोदी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। महंगाई,बेरोजगारी चरम पर है। सरकार जनता को राहत देने के बजाए उद्योगपतियों के हित पूरे में लगी है। इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा,प्रदेश सह प्रभारी अभाव्या चौहान,डा.संजय पालीवाल,महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी,राजीव चौधरी,कैश खुराना, विपिन पेवल,तुषार कपिल,शुभम जोशी, अशोक शर्मा, अनिल भास्कर, एजाज अली, अशोक सैनी,जुनैद राना,तनवीर कुरेशी,तनुज चौहान,नितिन तेश्वर,हिमांशु बहुगुणा,लक्ष्य चौहान, जतिन हांडा,समर्थ अग्रवाल,शारिक अली,सागर,शुभम बर्मन,अंकित, निखिल सौदाई आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।