प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज से

 हरिद्वार। बैशाखी के अवसर पर श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट की और से प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ किया जा रहा है। भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज के सानिध्य में सर्वजन कल्याण हेतु 13 से 20 अप्रैल तक आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा में 13 अप्रैल को कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद गौरी गणेश पूजन, नवग्रह पूजन, सर्वतोभद्र मंडल का पूजन एवं भागवत पूजन कर कथा का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कथा के माध्यम से श्रद्धालु भक्तों को भागवत की महिमा, ध्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र, सृष्टि का वर्णन एवं भगवान श्री कृष्ण की दिव्य लीलाओं का श्रवण करने का सौभाग्य भक्तों को प्राप्त होगा। श्रद्धालु भक्तों से कथा श्रवण का लाभ उठानेे की अपील करते हुए महंत रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा आयोजन एवं कथा का श्रवण करने से जीव के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं। मन को परम शांति की प्राप्ति होती है।