हरिद्वार। शिवडेल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट्स एंड गाइड शिविर का बुधवार को धूमधाम से समापन हुआ। शिविर में प्रशिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं को स्काउट प्रार्थना, झंडा गीत, विभिन्न प्रकार से ताली बजाना और प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी गयी। शिविर में बच्चों को आपदा से बचाव के लिए स्काउट कैंप लगाना भी सिखाया गया। शिविर के समापन पर स्कूल के संस्थापक स्वामी शरदपुरी,प्रधानाचार्य सुनीत श्रीवास्तव और उप प्रधानाचार्य मीनाक्षी मेहता ने छात्र छात्राओं को बेस्ट गाइड अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। स्वामी शरदपुरी महाराज ने कहा कि ऐसे शिविर छात्र छात्राओं में सीखने की कला को उजागर करते हैं। बौद्धिक क्षमताओं का विस्तार होता है। सामाजिक ताने बाने को जानने का मौका मिलता है। स्काउट एंड गाइड शिविर का उद्देश्य छात्र छात्राओं में आत्मविश्वास एवं अनुशासन सीखने का अवसर मिलता है। अमित कुमार चौधरी ने स्काउट एंड गाइड को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सामाजिक गतिविधियों से छात्र छात्राएं सीखने के गुर मिलते हैं। ऐसे शिविर समय समय पर आयोजित किए जाने चाहिए। इस अवसर पर अमित कुमार चौधरी, अंकित कुमार वर्मा, प्रीति राठी और स्कूल के छात्र छात्रा मौजूद रहे।