बंदूक से फायर करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना पड़ा भारी, तीन भाई गिरफ्तार

 


हरिद्वार। लाइसेंसी बंदूक से फायर करते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने के मामले में थाना पथरी पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी सगे भाई हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बदंूक और तीन कारतूस भी बरामद किए है। पुलिस ने बंदूक के लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। बंदूक से फायर करते हुए तीन युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवकों शहजाद, शहजान व निसार पुत्र शहीद निवासी ग्राम अलावलपुर पथरी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बंदूक व कारतूस बरामद कर लिए। गिरफ्तार गिए गए आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई राजेंद्र पवार,एएसआई नंदकिशोर,हेड कांस्टेबल जसवंत बिष्ट, कांस्टेलि राजीव व राकेश नेगी शामिल रहे।