हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत एक कॉलोनी में कक्षा आठ की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। दुष्कर्म का आरोपी पीड़िता का पड़ोसी और तीन बच्चों का पिता है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी और पीड़ित छात्रा मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और कॉलोनी में किराए के मकान पर रहते हैं। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार दोपहर की है जब नाबालिक टयूशन पढ़कर अपने किराए के मकान में पहुंची, तो 3 बच्चों का पिता कमरे में घुस आया। उस वक्त पीड़िता घर में अकेली थी। आरोप है कि आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी के अनुसार मामले में नाबालिग के पिता की ओर से आरोपी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के अनुसार आरोपी ई रिक्शा चलाता है ।
आठवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्रतार