हरिद्वार। डा.भीमराव अंबेडकर कार्यक्रम समिति मोहल्ला के संयोजन में ज्वालापुर के मौहल्ला कड़च्छ डा.भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाई गई। इस दौरान बाबा साहब के जीवन पर आधारित संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी सेवायोजन कार्यालय पौड़ी गढ़वाल उत्तम कुमार ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा प्राप्त कर किसी भी मुकाम को पाया जा सकता है। एक रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ। उन्होंने संविधान के बारे में भी लोगों को जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि मेयर अनिता शर्मा एवं पार्षद कमलेश देवी ने कहा कि बाबा साहेब के प्रयासों से महिलाओं को वोट डालने सहित अन्य अधिकार मिले। सुनील कुमार सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मपाल पालीवाल व संचालन संचालन प्रेम चोपड़ा ने किया। सुनील कुमार ने कहा कि बाबा साहेब के जीवन से सभी को प्रेरणा मिलती है। शिक्षा के अवसर समान रूप से सभी को प्राप्त हो कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार उपाध्याय, डा.ललित कुमार, महामंत्री अश्वनी कुमार, कोषाध्यक्ष गुलशन पालीवाल, सचिव राशिद सलमानी, रफल पाल, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, चौधरी बलजीत सिंह, विजयपाल, पुनीत कुमार, सुनील कुमार, दिनेश दूबे, संरक्षक सोमपाल, समय सिंह डाबड़े, अशोक कुमार, नारायण कुमार, जयंती प्रकाश, मेहरचंद, शिवपाल रवि, अशोक कुमार, आशीष कुमार, अनुज कुमार, विकास कुमार, प्रशांत कुमार, प्रकाश, सतीश कुमार, सत्येंद्र कुमार, नरेन्द्र कुमार, अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।