महिला नशा तस्कर समेत दो गिरफ्तार,11 किलो गांजा बरामद

 


हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस, सीआईयू व एएनटीएफ ने सयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी में लिप्त एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बहादराबाद रोड़ सलेमपुर तिराहे से गिरफ्तार किए गए धर्मवीर सिंह पुत्र बच्चु सिंह निवासी कस्बा व थाना राया जिला मथुरा उत्तर प्रदेश व उर्मिला पत्नी चुन्नालाल निवासी ग्राम हमीरपुर थाना सडपुरा जिला एटा उत्तर प्रदेश के कब्जे से 11 किलो 210 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट,एसएसआई नितिन चौहान,एसआई अर्जुन चौहान,हेडकांस्टेबल कुन्दन चौहान,कांस्टेबल महेंद्र तोमर,महिला कांस्टेबल पूजा भट्ट,सीआईयू उपनिरीक्षक रंजीत तोमर,कांस्टेबल त्रिभुवन,हरवीर,उमेश व एएनटीएफ कांस्टेबल दीपक शामिल रहे।