डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव अब 08मई को

 हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का नया कार्यक्रम तय कर दिया गया है अब पुनः मतदान आठ मई 2023 को कराया जाएगा। छह मई को दोबारा से वहीं प्रत्याशी नामांकन पत्र पुनः दाखिल करेंगे। इससे पूर्व गुरुवार को मतदान में धांधली का आरोप लगाने पर चुनाव निरस्त कर दिया गया था। शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हॉल में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में कई वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए दोबारा से पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के पक्ष में जोर दिया। मतदाता सूची को भी सही तरीके से पूरी कर चस्पा करने की बात कही गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि सभी सदस्यों की सहमति के बाद पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए दो चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शर्मा व योगेश शर्मा को अतिरिक्त रूप से नियुक्त किए जाने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को छह मई 2023 को दोबारा नामांकन पत्र दाखिल करने होंगें। इसके बाद आठ मई 2023 को सुबह दस बजे से मतदान शुरू करने का निर्णय लिया गया है। बैठक का संचालन बार एसोसिएशन के सचिव नागेंद्र सक्सेना ने किया।बैठक में स्टेट बार कौंसिल सदस्य राजकुमार चौहान,सतीश शर्मा,अतुल सिंघल,प्रदीप जगता,विपिन गोयल,राजेश राठौर, उत्तम सिंह चौहान,राकेश कुमार सिंह,अरविंद कुमार श्रीवास्तव,मुहम्मद हनीफ,जगदीप शर्मा, तरसेम सिंह चौहान,लोकेश दक्ष,मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से मुख्य चुनाव अधिकारी विजय शर्मा,सहायक चुनाव अधिकारी बलबीर सिंह,विनोद चंद्रा,योगेश शर्मा,सतीश चौधरी, पवन चौहान व राव फरमान अली को नियुक्त किया गया है।