क्षत्रिय समाज का गौरव हैं सम्राट पृथ्वीराज चौहान-डा.केपीएस चौहान

 हरिद्वार। क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 831वीं पुण्यतिथी पर आदर्श चौहान मंच शिव विहार आर्य नगर ज्वालापुर में कार्यक्रम का आयोजन कर श्रद्धापूर्वक उन्हें नमन किया। इस अवसर पर आदर्श चौहान मंच के अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने कहा कि क्षत्रिय समाज का गौरव सम्राट पृथ्वीराज चौहान महान योद्धा थे। सम्राट पृथ्वीराज चौहान शब्दभेदी बाण चलाने की माहिर थे। जब मोहम्मद गौरी ने अपने दरबार में उनकी आंखे फोड दी, तब उनके मित्र चंद्र बरदायी ने पृथ्वीराज चौहान को‘चार बांस चौबीस गज अंगुल अष्ट प्रमाण,ता ऊपर सुल्तान है मत चूको चौहान‘ पंक्ति सुनाई तो पृथ्वीराज चौहान ने बाण चला कर मोहम्मद गौरी को मौत की नींद सुला दिया। डा.केपीएस चौहान ने कहा कि सभी को पृथ्वीराज चौहान के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए देश सेवा में योगदान करना चाहिए। डा.ब्रजभूषण कुमार व डा.़ऋचा आर्य ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान क्षत्रिय समाज का गौरव और आदर्श हैं। समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा। युवा पीढ़ी को उनके आदर्शो और उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेनी चािहए।