हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने चरस बेच रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम खण्डजा कुतुबपुर से फिरोज पुत्र युसुफ निवासी ग्राम बुलाकीवाला थाना विकासनगर देहरादून को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 187 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह,एसआई बबलू चौहान,कांस्टेबल मनोज वर्मा व होमगार्ड आजाद शामिल रहे।