अज्ञात चोरो ने घर का ताला तोड़कर घरेलू सामान किया साफ
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सप्तऋषि क्षेत्र में एक घर के ताले तोड़कर चोरों ने घरेलू सामान चोरी कर लिया। मकान स्वामी की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली क्षेत्र के खड़ीखडी निवासी पंडित अंबा दत्त का एक मकान भारत माता पुरम कॉलोनी में भी है। भूतल पर पंडित अंबादास जोशी ने अपना सामान रखा हुआ है,जबकि प्रथम तल पर उसका किराएदार रहता है। होली मनाने को लेकर किराएदार अपने पैतृक घर गया हुआ है। शनिवार सुबह मकान स्वामी के एक परिचित ने सूचना दी कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है। मकान स्वामी मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनके एवं किराएदार के कमरे के दरवाजे पर लगे ताले टूटे हुए हैं। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है और घरेलू सामान एवं कुछ नकदी गायब है। सूचना मिलने पर सप्तऋषि चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। माना जा रहा है कि रेकी करने के बाद चोरों की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच चल रही है जल्दी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।