निरंजनी स्पोर्ट्स फेस्ट में पॉलीटेक्निक ने क्रिकेट और फार्मेसी विभाग ने जीते वॉलीबॉल मुकाबला

जीवन में आगे ले जाती है स्वस्थ प्रतिस्पर्धा-श्रीमहंत


 हरिद्वार। रामानंद इंस्टीट्यूट फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘निरंजनी स्पोर्ट्स फेस्ट‘ के दूसरे दिन खेले गए क्रिकेट और वॉलीबॉल मैच में पॉलिटेक्निक टीम ने क्रिकेट मैच में जीत दर्ज की,जबकि वॉलीबॉल मैच में फार्मेसी विभाग की पुरुष और महिला टीमों ने विजयी पताका फहराई। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और इंस्टीट्यूट प्रबंध समिति के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जीवन में आगे ले जाने का काम करती है और यह खेल के माध्यम से विकसित होती है। श्रीमहंत ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भविष्य में यही प्रतिभाएं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल लाएंगी। एसएमजेएन कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य आरके शर्मा ने कहा कि छात्र जीवन में शिक्षा और खेलों के बीच संतुलन बनाना जरूरी है। जब पढ़ाई का समय हो तो मन लगाकर अध्ययन करें। इंस्टीट्यूट के निदेशक वैभव शर्मा ने कहा कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। जिस तरह खेल के मैदान में जीत हासिल करने के लिए हम पूरी जान लगा देते हैं, इसी तरह जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने में जुट जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि क्रिकेट का पहला मुकाबला एमबीए विभाग बनाम फार्मेसी विभाग के बीच हुआ। जिसे एमबीए विभाग ने नौ विकेट से जीता। दूसरा मुकाबला बी.टेक विभाग बनाम कॉमर्स विभाग के बीच खेला गया। जिसमें कॉमर्स विभाग ने आठ रन से जीत हासिल की। एमबीए विभाग बनाम पॉलिटेक्निक विभाग के बीच हुए तीसरे मुकाबले में एमबीए की टीम तीन रन से विजेता बनी। जबकि चौथे मुकबले में कॉमर्स की टीम ने फैकल्टी को आठ रन से पराजित कर जीत हासिल की। पांचवें मुकाबले में फैकल्टी को बीटेक ने 38 रनों से पटखनी दी। वॉलीबॉल (पुरुष वर्ग) में फाइनल मुकबला बी.टेक बनाम फार्मेसी के बीच खेला गया। जिसमें फार्मेसी विभाग ने बी.टेक विभाग को शिकस्त दी। बी.टेक विभाग ने फार्मेसी विभाग और पॉलिटेक्निक विभाग को वॉलीबॉल में हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसी तरह वॉलीबॉल (महिला वर्ग) मे फाइनल मुकाबला फार्मेसी बनाम कॉमर्स के बीच खेला गया। जिसमें फार्मेसी विभाग ने जीत दर्ज की। क्रिकेट फाइनल मुकाबले मे पॉलिटेक्निक विभाग ने टॉस जीत कर पहले बालेबाजी करते हुऐ तीन विकेट पर 135 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी बी.टेक की टीम आठ ओवर मे महज 100 रन ही बना पाई। इस  दौरान मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा, डा.मयंक गुप्ता,मनुज उनियाल,सूरज राजपूत,अश्वनी जगता, आरए शर्मा, डा.दीपक परिहार, डा.दिनेश कुमार,शिल्पा गिरि,कुसुम लता,मनोज बंसल,प्रियंका,अंकित करनवाल,अमित कुमार, संदीप बर्मन,बबिता गुप्ता,हिमांशु,कविता,हर्षित,विवेक जोशी,कृति,अभिषेक कश्यप,मुकुल, अंचल,रोहित, अभिषेक शुक्ला,कनिष्का,दीपक रावत,कामाक्षी,हेमंत,विवेक सैनी, कनिका, नितांत, पूर्णिमा,मुकुल,कृतिका, गौरव आदि मौजूद रहे।