एसडीएम जनता दरबाद लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या

 हरिद्वार। हरिद्वार एसडीएम पूरन सिंह राणा ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। जनता दरबार में समस्या सुनने के बाद उन्होंने शाहपुर शीतला खेरा के पंचायत घर में बने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम स्कूल प्रांगण में लगे हैंडपंप को चलवाया तो हैण्डपंप से पानी नहीं निकला,साथ ही निरीक्षण में पाया कि स्कूल में 109 बच्चों पर मात्र एक ही अध्यापिका है। यह स्थिति देखकर एसडीएम नाराज हो गए। उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कूल की व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। एसडीएम पूरन सिंह राणा ने पथरी क्षेत्र के गांव शाहपुर शीतला खेड़ा में प्रशासन की ओर से जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान सबसे अधिक समस्या पेंशन किसान सम्मान निधि राशन कार्ड के साथ-साथ आवास योजना की सामने आई। एसडीएम ने इन समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। जनता दरबार में एसडीएम ने कहा कि शासन-प्रशासन आपके लिए और प्रशासन आपकी हर समस्या के प्रति संवेदनशील है। आपकी जो भी समस्या है उसे प्रशासन के समक्ष बेहिचक बताएं। इस दौरान ग्राम प्रधान दीपक सैनी, छत्रपाल, सरदार रोहतास, चरण सिंह चौहान, संजय सरदार, करण सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।