पतंजलि विश्वविद्यालय में त्रिदिवसीय अभ्युदय खेल महोत्सव का समापन

हमें सदैव विजेता का भाव रखना चाहिएः स्वामी रामदेव

 


हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय एवं पतंजलि आयुर्वेद कालेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित त्रिदिवसीय अभ्युदय खेल महोत्सव के समापन अवसर कुलाधिपति स्वामी रामदेव महाराज ने कहा कि खेल व्यक्ति को अनुशासित जीवन में बांधते हैं। उन्होंने कहा कि हमें सदैव विजेता का भाव रखना चाहिए, यह हमें जिंदा रखता है। हम तो योगधर्म के विजेता हैं, हम रूकने वाले नहीं हैं। स्वामी जी ने कहा कि खेल हमारे संपूर्ण शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करके हमें सक्रिय बनाते हैं। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में खेल को करियर के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। खेल प्रतियोगिता मात्र क्रीड़ा ही नहीं अपितु सफल कैरियर तथा राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने का श्रेष्ठ साधन है।महिला वर्ग में कबड्डी में शारीरिक शिक्षा एवं खेल (बीपीइएस) की छात्राओं की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बीएससी तृतीय वर्ष की टीम दूसरे स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में बीपीइएस की अर्पिता ने प्रथम, बीएससी द्वितीय वर्ष की मान्या ने द्वितीय तथा वैदिक गुरुकुलम् की सुनिधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वॉलीबाल प्रतियोगिता में बीपीइएस व पीजीडी की संयुक्त टीम ने प्रथम तथा एमएमसी की संयुक्त टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल महिला बैडमिन्टन में बीपीइएस की मेघा ने बाजी मारी वहीं बीएएमएस की छात्रा मानवी दूसरे स्थान पर रही। टग ऑफ वॉर में एमए,एमएससी की संयुक्त टीम ने प्रथम तथा बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में बीपीइएस के छात्र विक्रांत प्रथम, बीएससी द्वितीय वर्ष के अनमोल द्वितीय तथा एमएससी प्रथम वर्ष के अनुराग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 3000 मीटर दौड़ में भी बीपीइएस के छात्र विक्रांत ने ही बाजी मारी तथा एमए-प्रथम वर्ष के छात्र मोहित को द्वितीय तथा बीए प्रथम वर्ष के छात्र प्रतीक को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। बैडमिन्टन में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र विश्वम ने प्रथम, तथा एमए प्रथम वर्ष के प्रांजल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डबल्स बैडमिन्टन में विश्वम् तथा बीए द्वितीय वर्ष के तरूण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं एमएध्एमएससी प्रथम वर्ष के आलोक की जोड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल वितरित किए। अभ्युदय खेल महोत्सव के समन्वयक डॉ.नरेन्द्र,क्रीड़ा विभाग के डॉ.कपिल शास्त्री,संदीप मानिकपुरी,डॉ.भागीरथी,मनोविज्ञान विभाग के डॉ. अभिषेक भारद्वाज, सुश्री मोनिका तथा डॉ.विपिन दुबे ने इस आयोजन में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में पतंजलि विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. प्रवीण पुनिया, पतंजलि आयुर्वेद कालेज के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार,योग विज्ञान के संकायाध्यक्ष डॉ. ओम नारायण तिवारी तथा पतंजलि विश्वविद्यालय तथा पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के सभी प्राध्यापकगण व विद्यार्थिगण उपस्थित रहे।