वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने खेली फूलों की होली


 हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में वरिष्ठ नागरिकों ने जमकर फूलों की होली खेली और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरा संगठन ने प्रस्ताव पारित प्रधानमंत्री से जनता और जनप्रतिनिधियों के लिए एक समान नियम लागू करने की मांग की है। ज्वालापुर इंटर कालेज प्रांगण में होली मिलन समारोह के दौरान संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र में जनता पर जनता का राज होता है। वरिष्ठ नागरिक होने से पहले व्यक्ति सरकार को इनकम टैक्स तथा जीएसटी द्वारा सरकार को आर्थिक सहायता देता है। लेकिन 70 वर्ष के बाद वही व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस का पात्र नहीं होता है। उसे ऋण की सुविधा नहीं मिलती है। बीमा कराने का भी पात्र नहीं होता है। सेवानिवृत्ति के बाद नौकरी करने का अधिकार नहीं रहता है। सेवानिवृत्त होने पर उसकी जमा पूंजी पर सरकार ब्याज की दर कम कर रही है। पेंशन की सुविधा भी बंद कर दी गयी है। रेलवे विभाग द्वारा वरिष्ठ जनों को किराए में मिलने वाली छूट बंद कर दी गई है। बुजुर्गो को मिलने वाली सभी तरह की सुविधाएं बंद हो गई हैं। लेकिन जनप्रतिनिधियों की सेवानिवृत्ति की कोई आयु सीमा तय नहीं है। टेलीफोन खर्च, निःशुल्क यात्रा,सस्ता खाना,वेतन और भत्तों में बेतहाशा बढ़ोतरी तथा चुने जाने के पांच साल बाद पेंशन की सुविधा, सुरक्षा हेतु सुरक्षा गार्ड तथा कार्यकाल पूरा होने पर फिर से चुनाव में हिस्सा लेने की सुविधा जनप्रतिनिधयों को उपलब्ध है। कहा कि यह कैसा लोकतंत्र है। जिसमें जनता सुविधाओं से वंचिंत हैं। जबकि जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि राजसी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार को जनता और जनप्रतिनिधियों के लिए समान नियम लागू करने चाहिए। इस दौरान गिरधारी लाल शर्मा, शिवचरण,विद्यासागर गुप्ता,हरदयाल अरोड़ा,एससीएस भास्कर,एमसी त्यागी,सुखबीर सिंह,रामसागर,अरुण सिंह राणा, प्रेम भारद्वाज, संतराम,देवीदयाल,चौधरी चरण सिंह,पीसी धीमान,महेश अग्रवाल,हरीश चावला, बीएम गुप्ता,संतोष सिंह,सुभाष चंद्र ग्रोवर, आरके शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन शमिल रहे।