बार्षिकोत्सव समारोह में छात्र छात्राओं और शिक्षिकाओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

 


हरिद्वार। मोहयाल पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष विनोद दत्ता,ओपी मोहन,गिरीश मोहन और प्रधानाचार्या शुभांगी विश्नोई ने देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में कक्षा एक और कक्षा दो की छात्राओं मे सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं ने भी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अतिथियों व प्रधानाचार्य ने सभी का उत्साह वर्धन किया। सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को पुरूस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य शुभांगी विश्नोई ने कहा कि बच्चों के सर्वागींण विकास के लिए उन्हें शिक्षा के साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय व शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ अभिभावकों का भी दायित्व है कि वह बच्चों को शिक्षा के साथ उन्हें उनकी पसंद की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।