सीआईएसएफ भेल यूनिट ने किया रक्त दान शिविर का आयोजन


 हरिद्वार। केंद्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल के 54वें स्थापना दिवस पर सीआईएसएफ की बीएचईएल इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल ट्स्ट जॉलीग्रांट के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट सत्यदेव आर्य ने किया। शिविर में रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करते हुए सत्य देवआर्य ने कहा कि रक्तदान महादान और एक पुनीत कार्य है। शिविर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्यों एवं उनके परिजनों द्वारा कुल 54 यूनिट रक्तदान किया गया। जॉलीग्राण्ट हॉस्पिटल के प्रतिनिधियों ने रक्तदान से जुडी विभिन्न भ्रांतियों को दूर करते हुए बताया कि कोई भी स्वस्थ पुरुष एवं महिला रक्तदान कर सकता है। इससे शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। स्थापना के दिवस के अवसर पर केंद्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं,हेल्थ चेकअप,स्वच्छता अभियान तथा साइबर सुरक्षा आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी, जवान एवं उनके परिजन आदि उपस्थित रहे।