हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी एवं श्री श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर निकट फुटबॉल ग्राउंड, जगजीतपुर कनखल हरिद्वार के स्वामी आलोक गिरी शिष्य केदार गिरी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आलोक गिरी महाराज के जन्मदिवस पर पूर्वांचल उत्थान संस्था के स्थानीय निवासियों एवं पूर्वांचल उत्थान संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बाबा को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि पूर्वांचल उत्थान संस्था को पुनर्गठित कर मजबूत इकाई के रूप में स्थापित करने वाले स्वामी आलोक गिरी महाराज का महत्वपूर्ण योगदान है। वर्तमान धार्मिक एवं सामाजिक संस्था के तौर पर पूर्वांचल उत्थान संस्था की खासी पहचान है। महासचिव बीएन राय ने कहा पुर्वांचल समाज आलोक गिरी महाराज का ऋणी है। क्योंकि उन्होंने बिखरे हुए पूर्वांचल समाज को एकजुट करने में सार्थक भूमिका निभाई है। कामेश्वर यादव ने कहा आलोक गिरी महाराज एक सच्चे संत की भांति सदैव जन सेवा के लिए समर्पित रहते हैं। इस मौके पर रूपलाल यादव,अबधेश झा,संतोष कुमार,रामसागर यादव,वरूणेन्दु झा,अमरनाथ झा,प्रकाश कुमार झा,हरि यादव,राजवेंद्र सिंह,वरिष्ठ समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग,विश्वास सक्सेना,भाजपा पार्षद नागेंद्र राणा,प्रदीप गुर्जर ओम प्रकाश मलिक,विकास मास्टर,संजय कुमार,शशि भारद्वाज,पंडित विपिन डोंडरियाल,के पी कोठारी,रमेश रावत,रमेश सेमवाल,मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा,सुमित भाटिया, अंश मल्होत्रा, पुनीत चौधरी, नितिन चौधरी,रविकांत मलिक,पत्रकार गौरव कुमार,मोती राम बाबा, अमित कश्यप,कृष्णलाल प्रजापति,कार्तिक राजपूत,राहुल कश्यप,नीतीश चौधरी,राजीव राठी, रोबिन,मनकामेश्वर गिरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आलोक जी महाराज ने सभी को आगामी 6 अप्रेल को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।