हरिद्वार। राष्ट्रीय सनातन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वजीत सिंह अनंत ने कहा कि राष्ट्रीय सनातन पार्टी व्यवस्था परिवर्तन कर सनातन समाज की आकांक्षाओं की पूर्ति करेगी और सनातन को संवैधानिक संरक्षण दिलाएगी। शनिवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान विश्वजीत सिंह अनंत ने कहा कि धर्म के आधार पर भेदभाव बंद होना चाहिए। एक देश एक कानून के तहत सभी सरकारी मदद समान रूप से मिलनी चाहिए। सनातन के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले निकाय चुनाव में राष्ट्रीय सनातन पार्टी पूरी ताकत के साथ शिरकत करेगी। पार्टी कार्यकर्ता चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। संगठन मंत्री दिनेश बाली ने कहा कि सनातन समाज को नष्ट करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित मानस की प्रति फाड़ने के कुकृत्य पर भी उन्हें दंडित न किया जाना यही सब प्रदर्शित करता है। संघ प्रमुख मोहन भागवत के धर्म ग्रन्थों के ज्ञान की समीक्षा करने की आश्यकता जैसे बयान को सनातन समाज को अपमानित करने का एक और प्रयास समझा जा सकता है। राष्ट्रीय सनातन पार्टी स्वामी प्रसाद मौर्य के कुकृत्य की निंदा करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग करती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सनातन की भावनाओं को आहत करना बंद करें अन्यथा सनातन पार्टी सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी। पत्रकारवार्ता में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी आशीष पाराशर, गौरव मिश्रा, साकेत भाटिया, यश चौहान आदि मौजूद रहे।