सामाजिक समरसता के लिए गोस्वामी समाज पूरे देश में करेगा सम्मेलन-प्रमोद गिरि

 हरिद्वार। विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज की उत्तर प्रदेश के जनपद की जिला इकाई द्वारा आयोजित होली मिलन एवं सम्मान समारोह का संगठन के संस्थापक संरक्षक सतीश गिरी, महेश पुरी, विशाल भारती, राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश गिरी कमल, राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गिरी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बृजेश गिरी, राष्ट्रीय संरक्षक उमा शंकर गिरी, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज गिरी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संरक्षक उर्मिला गिरी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश गिरी कमल ने गोस्वामी समाज से अपील करते हुए कहा कि देश के प्रत्येक प्रांत में संगठन द्वारा सामाजिक समरसता के लिए सम्मेलन आयोजित कर सर्व समाज के लोगों को सनातन धर्म और संस्कृति की ओर प्रेरित करना होगा।  होली मिलन सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए उत्तराखंड प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गिरी ने कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए दशनाम गोस्वामी समाज पुरातन काल से लेकर आज तक सर्व समाज में समरसता का भाव पैदा कर समाज को जागरूक करने में लगा है। उन्होंने कहा कि गोस्वामी समाज के लोगो को अपने बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देकर सर्व समाज में सनातन धर्म संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज मे सामाजिक समरसता के लिए देश भर में गोस्वामी समाज सम्मेलन आयोजित करेगा। प्रमोद गिरी ने कहा कि धार्मिक नगरी हरिद्वार में दशनाम गोस्वामी समाज सन्त सम्मेलन आयोजित कर देश में गोस्वामी समाज की दिशा बदलने का काम करेगा। होली मिलन सम्मान समारोह में जिला अध्यक्ष आगरा राम कुमार गिरी, जिला अध्यक्ष कासगंज राघवेंद्र गिरी, आचार्य मुकुल गोस्वामी सहित गोस्वामी समाज के सैंकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया। होली मिलन सम्मान समारोह के संयोजक जिलाध्यक्ष एटा प्रमोद गिरी व जिला महासचिव संदीप गिरी, कोषाध्यक्ष राजकुमार गिरी, जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) सीमा गिरी ने सम्मेलन में पधारे सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।