लघु व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने किया वेंडिंग जोन का शुभारंभ

 


हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने फीता काटकर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा उपनगरी ज्वालापुर में पुल जटवाड़ा पर विकसित किए गए वेंडिंग जोन में व्यापारिक गतिविधियों का शुभारंभ किया। फेरी समिति के निर्णय के अनुसार पहले चरण में पुल जटवाड़ा स्थित वेंडिंग जोन में लाटरी के माध्यम से लघु व्यापारियों को 21 दुकानें आवंटित की गयी है। योजना के तहत वेंडिंग जोन मे 100 लघु व्यापारियों को व्यवस्थित किया जाएगा। दूसरे चरण में कांवड़ पटरी मार्ग पर 79 दुकानें आवंटित की जाएंगी। बाजार का शुभारंभ करते हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि फेरी नीति नियमावली के अनुसार लघु व्यासपारियों को वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया जाना हर्ष का विषय है। वेंडिंग जोन स्थापित होने से लघु व्यापारियों को उत्पीड़न से मुक्ति मिलेगी और वे भय मुक्त होकर अपना स्वरोजगार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर में बहुत से ऐसे स्थान हैं। जहां छोटे-छोटे वेंडिंग जोन बनाए जा सकते हैं। पीठ बाजार,पंजाबी धर्मशाला के सामने,न्यू मंडी के सामने,नहर कांवड़ पटरी,रेलवे स्टेशन ज्वालापुर,महिला विद्यालय के सामने इत्यादि क्षेत्रों को भी वेंडिंग जोन के रूप में चिन्हित कराया जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा रेडी पटरी के लघु व्यापारी केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में स्वरोजगार कर सकें। इस अवसर पर सम्मलित हुए लालचंद गुप्ता,जय भगवान, विजेंदर चौधरी,राकेश कुमार,चुन्नू चौधरी,रणबीर सिंह,तस्लीम अहमद,यामीन अंसारी, आजम, धर्मपाल कश्यप,मोहनलाल,मंजू पाल,नम्रता सरकार, विकास कुमार, अनूप सिंह, पवन रावत,चंदन सिंह रावत, बलवीर सिंह, जय सिंह बिष्ट आदि लघु व्यापारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।