ऑटो की टक्कर लगने से स्कूल से लौट रही मां बेटी घायल

 हरिद्वार। बेटी को स्कूल से लेकर वापस घर लौट रही महिला को तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक ऑटो लेकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में महिला की पांच वर्षीय बेटी भी घायल हो गयी। दोनों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना जगजीतपुर स्थित शिवडेल स्कूल के सामने की है। जगजीतपुर निवासी रीना वालिया की पांच वर्षीय बेटी भव्या शिवडेल स्कूल में कक्षा एक में पढ़ती है। स्कूल की छुट्टी होने पर रीना वालिया बेटी को स्कूल से लेकर वापस घर लौट रही थी। स्कूल के समीप ही तेज गति से आए एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रीना वालिया और उनकी पांच वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी। आसपास के लोगों ने उन्हें नजदीक ही एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। रीना वालिया के पति नितिन वालिया ने कनखल पुलिस से ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नितिन वालिया ने कहा कि स्कूल की छुट्टी के दौरान वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाए। वरना कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।