अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने किया प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

 रामानंद इंस्टीटयूट आफ फार्मेसी में खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक महोत्सव शुरू 


हरिद्वार। रामानंद इंस्टीटयूट आफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में मंगलवार से शुरू हुए निरंजनी उत्सव व वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और कालेज प्रबंध समिति के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने किया। प्रतिभागी खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर अतिथि को सलामी दी। पहले दिन क्रिकेट, वॉलीबाल,बैडमिंटन,टेबल टेनिस,कैरम,लंबी कूद,ऊंची कूद व शॉट पुट में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। क्रिकेट मैच में बीटेक की टीम को हराकर कॉमर्स टीम विजेता बनी। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि छात्र जीवन में खेलकूद जरूरी है। खेलों से शरीर स्वस्थ रहेगा,तभी हमारा मस्तिष्क स्वस्थ रहेगा और पढ़ाई में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे। श्रीमहंत ने कहा कि इंस्टीटयूट की प्रतिभाएं खेलकूद में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपने परिवार, जिले और प्रदेश का नाम रोशन करती आ रही हैं। ऐसे आयोजनों से प्रतिभाएं निखरती हैं। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर एसएमजेएन कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य आरके शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि शिक्षा की तरह खेल में भी अनुशासन जरूरी है। खेल भावना को ध्यान में रखकर प्रतिभाग करना चाहिए। कॉलेज के डायरेक्टर वैभव शर्मा ने बताया कि प्रति वर्ष आयोजित किए जाने वाले  निरंजनी उत्सव की शुरूआत वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं से हुई है। समापन अवसर पर उत्तराखंड तकनीकी विवि के कुलपति डा.ओंकार सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। खेलकूद प्रतियोगिताओं विजेता और अकादमी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। कॉमर्स व बीटेक टीमों के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में कॉमर्स टीम के कप्तान अंजनेय की अगुवाई में टीम ने निर्धारित पांच ओवर में छह विकेट खोकर 50 रन बनाए। जवाब में कप्तान प्रशांत कुमार के नेतृत्व में खेलने उतरी बीटेक की टीम तीन विकेट खोकर 43 रन ही बना पाई। इस दौरान अश्वनी जगता,मनुज उनियाल,मयंक गुप्ता,सूरज राजपूत,शिल्पा गिरि,प्रियंका, कुसुमलता, मनोज बंसल,सचिन बिश्नोई,आरए शर्मा,कविता पालीवाल,अंकित करनवाल,नवीन धीमान, हिमांशु, स्वेता,नैना, हिमानी,साक्षी, विवेक,हर्षित,कृति, अमित कुमार, संदीप बर्मन आदि मौजूद रहे।