पेपर लीक और अंकिता हत्याकाण्ड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन


 हरिद्वार। देहरादून में छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में तथा भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले एवं अंकित भण्डारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रानीपुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गौरव चैहान के नेतृत्व में रोशनाबाद के खेल स्टेडियम गेट के सामने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान गौरव चैहान ने कहा कि उत्तराखंड में पूरी तरह विफल साबित हो चुकी प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। भर्ती परीक्षाओं के पेपर परीक्षा से पहले ही लीक हो रहे हैं। यूके एसएससी, एई जेई, पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने से ईमानदारी से परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा अपने आपको ठगा महसूस कर हैं। उन्होंने कहा कि सभी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करायी जाए। परीक्षा प्रणाली को चुस्त दुरूस्त व गोपनीय बनाया जाए। ज्वालापुर ब्लाॅक अध्यक्ष यशवंत सैनी ने कहा कि पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे युवाओं को सरकार ने पुलिस से पिटवाया। अपने साथ हुए अन्याय के विरोध में सड़कों पर उतरे युवाओं पर पुलिस लाठीचार्ज से सरकार सरकार की विफलता पूरी तरह उजागर हो गयी है। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमला पांडेय ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। अंकिता हत्याकांड को लेकर प्रदेश की बेटियों में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार को अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच कराकर दोषियों को कड़ा दण्ड दिलाना चाहिए। घरना प्रदर्शन में जिला महासचिव नासिर गौड़, पूर्व प्रधान कैशाशचंद, हामिद अंसारी, राहुल चैहान, निजाम पठान, रिजवान खान, लाली,  नासिर गौड़, हरजीत, अमित नौटियाल, राशीद अली, राजगिरी शर्मा, दिनार खान, फिरोज खान, कैलाश प्रधान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।